बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, महिला की दर्दनाक मौत, ड्राइवर घायल - Pothiya OP Police Station

कटिहार में एक तेज रफ्तार कार ने पेड़ में टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई जबकि चालक जख्मी हो गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Nov 16, 2021, 6:22 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र ( Pothiya OP Police Station ) के महेशपुर गांव के पास एसएच-77 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं चालक घायल हो गया है. घायल की हालत गंभीर है. फिलहाल उसका नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत और मंत्री बबलू सिंह के 6 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, देखें वीडियो

इस दुर्घटना के बारे में चश्मदीद ने बताया कि पोठिया की तरफ से कार तेज रफ्तार से आ रही थी, और अचानक आकर पेड़ में टकरा गई. इस टक्कर की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े और कार सवारों को बाहर निकाला. कार सवार महिला की हालत गंभीर थी, वहीं चालक भी घायल था.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देकर दोनों को अस्पताल भेजा. अस्पताल ले जाने के दौरान गंभीर महिला की मौत हो गई. मृत महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायल का कुर्सेला पीएचसी में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- लखीसराय में गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकराई सूमो, ड्राइवर समेत एक ही परिवार 6 लोगों की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक कार सवार अररिया के फारबिसगंज से अपने घर खगड़िया के महेशखूंट जा रहे थे. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जख्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details