कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के पोठिया थाना क्षेत्र ( Pothiya OP Police Station ) के महेशपुर गांव के पास एसएच-77 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, वहीं चालक घायल हो गया है. घायल की हालत गंभीर है. फिलहाल उसका नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत और मंत्री बबलू सिंह के 6 रिश्तेदारों की सड़क हादसे में मौत, देखें वीडियो
इस दुर्घटना के बारे में चश्मदीद ने बताया कि पोठिया की तरफ से कार तेज रफ्तार से आ रही थी, और अचानक आकर पेड़ में टकरा गई. इस टक्कर की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े और कार सवारों को बाहर निकाला. कार सवार महिला की हालत गंभीर थी, वहीं चालक भी घायल था.