बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 4 की मौत, लोगों में आक्रोश - road accident

बिहार के कई जिलों में रफ्तार का कहर बरपा है. अलग-अलग सड़क हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पटना और कटिहार में आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया.

road-accident-in-many-districts-of-bihar

By

Published : Jun 4, 2019, 6:24 PM IST

पटना: सूबे के अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. ये सड़क हादसे पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार और पटना में हुए हैं.

पूर्णिया में मासूम की मौत
पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली. कान में ईयर फोन लगाए ड्राइवर ने सात साल के अभिषेक को रौंद दिया. इस घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

कटिहार में दो की मौत
कटिहार से कोढ़ा प्रखंड में बस की चपेट में आकर दो बाइक सवारों की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 जाम कर जमकर हंगामा किया. बता दें कि इस सड़क हादसे में पवई निवासी मोहम्मद इमरान और मोहम्मद जसीम की मौत हो गई.

पटना में बवाल

पटना में एक की मौत
जिले के कंकड़बाग थाना अंतर्गत डॉक्टर्स कॉलोनी चौराहा पर एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने कई लोगों को कुचल दिया. इलाज के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई. मौत से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान चौराहे से गुजरने वाली दर्जनों गाड़ियों के शीशे को स्थानीय लोगों ने तोड़ दिया. साथ ही उधर से गुजरने वाले लोगों के साथ भी स्थानीय लोगों ने मारपीट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details