कटिहार: बिहार के कटिहार में अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (Road Accident in Katihar) हो गई. जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र (Kolasi Police Station Area) में एक बाइक सवार पूरा परिवार पूर्णिया से कटिहार लौट रहा था. उसी समय एक बेलगाम वाहन ने बाइक को कुचल दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि घायलों में दो मासूम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
कटिहार में बाइक सवार को कुचला: दरअसल, यह पूरा मामला जिले के कोलासी बाजार का है. जहां बेलगाम वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार परिवार बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में पहुंचते ही बाइक चालक संदीप चौधरी की मौत हो गयी. जबकि अन्य घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-Lakhisarai Accident News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की मौत
परिजनों ने बताया कि संदीप अपने परिवार के साथ पूर्णिया से कटिहार एक पूजा समारोह में शिरकत करने आया और देर शाम पूजा समाप्त होने ने बाद बाइक से पूर्णिया लौट रहा था. उसी समय अचानक एक अनियंत्रित वाहन ने पूरे परिवार को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं मामले में कटिहार नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.