कटिहार:बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Road Accident In Katihar) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक और ऑटो की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेज दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, आधा दर्जन जख्मी
सड़क हादसे में 3 की मौत:घायलों में तीन बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में जबकि एक सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. दरअसल, पूरा मामला जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र (Salmari OP Police Station) का है. जहां नारायणपुर चौक के नजदीक बाइक ऑटो की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में दो पुरुष एवं एक महिला शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा समय हुआ जब एक बाइक पर सवार होकर दो युवक बारसोई की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक से सीधी जा टकरायी जिससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गयी.