बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: लोहे के खंभे से टकराया बाइक सवार, मौके पर ही मौत - तेज रफ्तार का कहर

कटिहार में तेज रफ्तार का कहर (Accident due to speeding) देखने को मिला. जहां लोहे के खंभे से टकराने के कारण बाइक सवार की मौत हो गई. घटना कदवा थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर...

लोहे के खंभे से टकराया बाइक सवार
लोहे के खंभे से टकराया बाइक सवार

By

Published : May 23, 2022, 12:49 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा (road accident in katihar) हुआ है. तेज रफ्तार बाइक सवार लोहे के खंभे से टकरा गया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है. उसकी शादी को अभी एक महीने भी नहीं हुई थी. पूरा मामला जिले के कदवा थाना (Kadwa Police Station) क्षेत्र का है.

ये भी पढ़े: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत

लोहे के खंभे से टकराया बाइक सवार: बताया जाता है कि सोनू किसी काम को निपटा कर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क पर गड्ढे में अचानक बाइक के चले जाने के बाद अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सोनू की शादी को एक महीना भी नहीं हुआ था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कदवा थानाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेःवैशाली में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत.. एक शख्स का सिर हुआ धड़ से अलग

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details