कटिहार :बिहार के कटिहार में बारसोई आबदपुर मुख्य सड़क पर दर्दनाक सड़क हादसा (Road accident in katihar ) हो गया. ईंट लदा ट्रैक्टर और ऑटो की टक्कर में एक की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हाइयर सेंटर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- कटिहार एनजेपी के बीच मांगुरजान रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी बेपटरी, जांच जारी
ऑटो चिकनटोला के पास एक तालाब के ऊपर सड़क किनारे जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. ऑटो में सवार सभी 7 लोग जख्मी हो गए. एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ऑटो सवार लोग किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे.
फिलहाल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिये बारसोई रेफरल अस्पताल से हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया है. मौके पर पहुँचकर बारसोई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP