ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा, बाल बाल बचे घर के लोग - Narrow survivors

तेज रफ्तार में आ रही हाइवा अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. वहीं, इस भीषण हादसे में परिवार के सभी सदस्य बच गए लेकिन घर के दरवाजों से बंधे पशुओं की इस हादसे में जान चली गई.

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 3:10 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:15 PM IST

कटिहार:तापमान में लगातार हो रहे गिरावट के साथ कोहरा घना होते जा रहा है. जिस कारण दुर्घटनाएं में वृद्धि देखने को मिल रही है. मामला जिले का पोठिया ओपी क्षेत्र के चांदपुर गांव का है. जहां सोमवार बीते रात एक अनियंत्रित हाइवा एक घर में जा घुसा. जिससे पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हो गया. वहीं, दुर्घटना में पीड़ित परिवार के पशुओं की मौत भी हो गई है.

तेज रफ्तार आ रही हाईवा घर में घुसी
बताया जाता है मीरगंज की ओर से तेज रफ्तार में एक हाईवा कुर्सेला की ओर जा रही थी. तभी चांदपुर गांव के समीप घने कोहरे के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से 20 फुट दूर एक फूस के घर में जा घुसा. जिससे उस घर के लोगों की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन इस घटना में पीड़ित परिवार के लाखों रुपए के समान का नुकसान हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी जुटा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अनियंत्रित हाइवा घर में घुसा

आधी रात को घर में घुसा हाइवा
वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि सोमवार रात के 12 बजे के करीब तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा घर में घुस गया. जिसमें कई जानवरों की मौत हो गई है. वहीं, घर को काफी नुकसान पहुंचा है. परिवार के लोगों ने कहा कि लाखों रुपए के समान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details