बिहार

bihar

कटिहार: अनियंत्रित ट्रक गड्ढे में पलटा, टला बड़ा हादसा

By

Published : Jul 26, 2020, 10:24 AM IST

कटिहार में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिसमे किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. फिलहाल पुलिस लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही है.

accident
accident

कटिहारःजिले में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि जिस जगह यह सड़क हादसा हुआ, उसके ठीक बगल में दर्जनों लोग अपने झोपड़ी में सो रहे थे. फिलहाल स्थानीय प्रशासन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को क्रेन लगाकर हटाया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा की वजह वाहन चालक का नींद में झपकी लेना है.

नहीं हुआ कोई हताहत
दरअसल, पूरा मामला जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग के कुतुबपुर के पास का है. जहां देर रात रफ्तार भरता एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. बताया जाता है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां सड़क किनारे कई गरीब परिवार अपने झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर करते हैं और सभी रात में अपने -अपने घरों में सोये थे कि इसी दौरान ट्रक उसके झोपड़े के बगल के गड्ढे में आ पलट गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

प्रत्यक्षदर्शी मो.आलम ने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे. अचानक रात में वह सड़क किनारे आये. इसी दौरान कटिहार की ओर से आ रहा एक ट्रक कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. चश्मदीद मो. आलम ने बताया कि घटना के पीछे का कारण चालक की झपकी लेना है और इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मनिहारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ने बताया कि फिलहाल क्रेन लगाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को गड्ढे से निकाला जा रहा है और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details