बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः सीएम नीतीश के विरोध में रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस - bihar news

इस मौके पर कटिहार रालोसपा के जिला प्रवक्ता अंकित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का उपेंद्र कुशवाहा को मारने का सपना है. बिहार में अगर कोई नेता शिक्षा पर आवाज उठाते हैं तो वह है सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा.

katihar
कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Nov 28, 2019, 10:08 PM IST

कटिहारः जिले में शहर के शहीद चौक पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ओर से एक मशाल जुलूस निकाला गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध किया गया. साथ ही नीतीश कुमार के विरोध में नारे लगाए गए. मशाल जुलूस में जिला रालोसपा के सभी संगठन के सदस्य उपस्थित रहे.

रालोसपा के कार्यकर्ताओं का मशाल जुलूस
बता दें कि रालोसपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पटना में बीते 3 दिनों से बदहाल शिक्षा व्यवस्था में सुधार और औरंगाबाद जिले में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए आमरण अनशन पर हैं. इस आमरण अनशन में उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन के सभी नेताओं का भी साथ मिला हुआ है.

'बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़'
मशाल जुलूस पर कटिहार रालोसपा जिला अध्यक्ष उमाकांत आनंद ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कार्यकाल के दौरान बिहार में दो केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी थी, पैसा भी दिया था और जब बिहार सरकार से जमीन मांगी गई तो बिहार सरकार ने जमीन देने से इनकार कर दिया. उपेंद्र कुशवाहा जमीन भी देने के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री एनओसी देने में आनाकानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है.

मुख्यमंत्री के विरोध में रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस

'NOC नहीं मिलने पर होगा आंदोलन'
इस मौके पर कटिहार रालोसपा के जिला प्रवक्ता अंकित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का उपेंद्र कुशवाहा को मारने का सपना है. बिहार में अगर कोई नेता शिक्षा पर आवाज उठाते हैं तो वह है सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को सिर्फ नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देना है. उसे देने में भी वे आनाकानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का अगर इसी तरह का रवैया रहा तो रालोसपा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी. जहां तक संभव होगा वहां तक नीतीश कुमार का विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details