पटना: कटिहार गोलीकांडपर उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर अटैक किया. उन्होंंने कहा कि सत्ता पक्ष न जाने कहां कहां से बीजेपी पर उकसाने का आरोप वाली जानकारी ला रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग गोली खाने वाले लोग हैं. कटिहार का मामला हिन्दू-मुस्लिम का नहीं है. बिजली की डिमांड लेकर किसान सड़क पर आए, तो उन्हें गोली मार दी गई. कटिहार में जिस तरह का आक्रोश हुआ उसतरह के हालात पूरे बिहार में है.
ये भी पढ़ें- Katihar Firing Case : 'सरकार को बर्खास्त कर लगा देना चाहिए राष्ट्रपति शासन..' कटिहार गोलीकांड पर HAM का बयान
बिजली ही सिंचाई का जरिया : उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार से बिजली आपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि बिहार में जहां-जहां सुखाड़ है वहां-वहां हालात खराब है. ऐसी जगहों पर एकमात्र बिजली ही सिंचाई का साधन है. इस समस्या को लेकर जब लोग सड़क पर उतरते हैं तो पुलिस गोली मारती है, मौत होती है और इस बात को इधर-उधर करके प्रशासन अपना पिंड छुड़ाने की कोशिश करता है.सरकार को चाहिए कि हर किसान को समय पर निर्बाध रूप से बिजली मिले, ये नीतीश को सुनिश्चित करना चाहिए.