बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः नगर में जलजमाव को लेकर राजद का स्वयं सहायता आंदोलन - कटिहार में स्वयं सहायता आंदोलन

नगर में जलजमाव की भयावह स्थिति को देखते हुए राजद की ओर से डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. इस मौके पर राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने नगर निगम से जलजमाव वाले मुहल्लों में 1 साल का होल्डिंग टैक्स माफ करने की मांग की है

स्वयं सहायता आंदोलन

By

Published : Oct 14, 2019, 1:38 PM IST

कटिहारःजिलेमें बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कारी कोसी नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी के कारण बाढ़ का पानी शहरी इलाकों में घुस आया है. इससे शहर में जलजमाव की स्थिति बनी हुई हैं. वहीं, नगर निगम क्षेत्र में हुए जलजमाव, गंदगी और दुर्गंध के खिलाफ राजद ने स्वयं सहायता आंदोलन की शुरूआत की है.

इसी क्रम में राजद नेता समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में दर्जन भर से ज्यादा राजद कार्यकर्ताओं ने जलजमाव और बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और इन्फेक्शन से बचने के लिए लोगों को मास्क वितरण किया.

नगर में डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते राजद नेता

ट्यूब का नाव बनाकर आवागमन
क्षेत्र के वॉर्ड संख्या 12 ,10 और 7 महंत नगर, लोहिया नगर और ललियाही के इलाके में कारी कोशी नदी का पानी घुस आया है. पिछले 20 दिनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इससे बूढ़े बच्चे और महिलाओं को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों की ओर से ट्यूब का नाव बनाकर आवागमन किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'आंदोलन करने को मजबूर'
वॉर्ड संख्या 12 के स्थानीय निवासी राजू पासवान ने बताया की पानी के वजह से महामारी जैसी समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन नगर निगम का कोई भी अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि यहां के हालात देखने नहीं आया. राजू की मानें तो नेता सिर्फ वोट मांगने आते हैं. आपदा की इस घड़ी में उनका दायित्व बनता है कि वह जनता की समस्याओं को आकर देखें और क्षेत्र की समस्याओं को दूर करें. उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की ओर से जलनिकासी को लेकर कोई काम नहीं किया गया तो, यहां की जनता आंदोलन करने को मजबूर होगी.

ब्लीचिंग पाउडर वितरण करते राजद नेता समरेंद्र कुणाल

'होल्डिंग टैक्स माफ करे नगर निगम'
राजद नेता समरेंद्र कुणाल ने कहा कि नगर निगम पूरी तरह फेल हो चुका है. नगर निगम अब नरक निगम बन गया है. इलाके में कारी कोशी नदी का पानी फैलने से यहां महामारी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर नगर निगम की ओर से उदासीन रवैया देखने को मिल रहा है. नगर निगम की ओर से अभी तक इस इलाके में डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया है. इस भयावह स्थिति को देखते हुए राजद की ओर से डीडीटी और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. इस मौके पर उन्होंने नगर निगम से जल जमाव वाले मुहल्लों का 1 साल का होल्डिंग टैक्स माफ करने की मांग की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details