कटिहारःप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. तमाम पार्टियां अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है. इसी क्रम में युवा आरजेडी के प्रदेश महासचिव और जिला प्रभारी शकील अहमद अंजुम कटिहार पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें जोश भरा.
कटिहारः चुनाव की तैयारी में जुटी RJD, कार्यकर्ताओं को किया जा रहा रिचार्ज - Bihar Election 2020
आरजेडी ने जिला प्रभारी शकील अहमद अंजुम ने कहा कि बूथ और जिला स्तर पर कमेटी गठित करने की तैयारी चल रही है. तेजस्वी यादव को मुख्मयमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं.
![कटिहारः चुनाव की तैयारी में जुटी RJD, कार्यकर्ताओं को किया जा रहा रिचार्ज कटिहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7861344-974-7861344-1593687801194.jpg)
कमेटी का होगा गठन
शकील अहमद अंजुम ने कहा कि बूथ और जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाना है. इसी सिलसिले में कार्यकर्ताओं से बात की गई. उनसे चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. तेजस्वी यादव को मुख्मयमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं.
परिवर्तन चाहती है जनता
वहीं, आरजेडी नेता रविकांत यादव ने बताया कि पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाया जा रहा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी में डबल इंजन की सरकार का पोल खुल गया. सरकार गरीबों की मदद करने में विफल रही है. जनता इसबार परिवर्तन के मूड में है.