RJD ने दिया नया नारा, 'अबकी बार, लाहौर पार' - सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट2
आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि आज खुशी का दिन है. गलत काम का गलत ही नतीजा होता है. पाकिस्तान को यह समझना चाहिए. आरजेडी नेता ने 'अबकी बार, लाहौर पार' का नारा भी दिया.
राजद कार्यकर्ता.
कटिहार: इंडियन एयर फोर्स की ओर से पीओके में की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जहाँ खुशी का माहौल है, वहीं बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने पॉलिटिकल वॉल को तोड़कर खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. इस मौके पर लोगों ने सेना के मनोबल को ऊँचा रखने के लिये 'अबकी बार-लाहौर पार' का नारा लगाया.