बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD ने दिया नया नारा, 'अबकी बार, लाहौर पार' - सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट2

आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि आज खुशी का दिन है. गलत काम का गलत ही नतीजा होता है. पाकिस्तान को यह समझना चाहिए. आरजेडी नेता ने 'अबकी बार, लाहौर पार' का नारा भी दिया.

राजद कार्यकर्ता.

By

Published : Feb 26, 2019, 7:07 PM IST

कटिहार: इंडियन एयर फोर्स की ओर से पीओके में की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जहाँ खुशी का माहौल है, वहीं बिहार में मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने पॉलिटिकल वॉल को तोड़कर खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी. इस मौके पर लोगों ने सेना के मनोबल को ऊँचा रखने के लिये 'अबकी बार-लाहौर पार' का नारा लगाया.

राजद कार्यकर्ता.
कटिहार के शहीद चौक पर आरजेडी कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर खुशियां मनाते दिखे. आरजेडी नेता समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि आज खुशी का दिन है. गलत काम का गलत ही नतीजा होता है. पाकिस्तान को यह समझना चाहिए. आरजेडी नेता ने 'अबकी बार, लाहौर पार' का नारा भी दिया.
वीडियो.
कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर वायु सेना के इस पराक्रम को सेलीब्रेट किया. सबने एक सुर में कहा कि एयर स्ट्राइक भारतीय सेना का साहसिक कदम हैं और इसकी जिसकी प्रशंसा की जाए, वह कम ही होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details