बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले भाई वीरेंद्र- 'देश को मिलकर लूट लिया हुश्न वालों ने.. उजली-उजली दाढ़ी..उजले-उजले बाल वालों ने' - RJD MLA BHAI VIRENDRA TARGET PM MODI

विधायक भाई वीरेंद्र के नेतृत्व में राजद प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कटिहार पहुंचकर दिवंगत मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मुलाकात की. वहीं इस दौरान राजद विधायक ने पीएम मोदी पर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए हमला बोला.

राजद ने पीएम मोदी पर कसा तंज
राजद ने पीएम मोदी पर कसा तंज

By

Published : Aug 5, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 8:58 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार (Katihar) पहुंचे राजद (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है. बिना नाम लिये भाई वीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा कि, 'देश को मिलकर लूट लिया हुश्न वालों ने.. उजले-उजले बालों ने.. उजले-उजले दाढ़ी वालों ने.' भाई वीरेंद्र ने इस दौरान अडानी-अंबानी का नाम लेते हुए भी हमला बोला है. राजद विधायक यहां पर कुछ दिनों पहले गोलीबारी में मारे गए मेयर शिवराज पासवान के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें :Katihar Mayor Murder: शिवराज पासवान के परिजनों से मिले सांसद, कहा- गुनहगारों को मिले कड़ी सजा

भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज है. जब तक मेयर शिवराज पासवान के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती है तब उनकी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी. आरोपियों को जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दी जाए. वहीं आरजेडी पूरे बिहार में आगामी 7 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर जातीय जनगणना और अन्य मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी.

'तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर आरजेडी डेलिगेशन कटिहार पहुंचा हैं . हम सरकार से मांग करते हैं कि मेयर शिवराज पासवान के के हत्यारों को सख्त सजा मिले. हालांकि बिहार पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं दिख रही है.':- भाई वीरेंद्र, राजद विधायक

ये भी पढ़ें: कटिहार मेयर हत्याकांड: परिजनों से मिलते ही फफक कर रो पड़े विधायक, बोले- हमने कोहिनूर खो दिया

विधायक भाई वीरेन्द्र ने बताया कि जातीय जनगणना की मांग देश में सबसे पहले लालू प्रसाद यादव ने उठाया था. हम चाहते हैं कि देश में जातीय जनगणना हो ताकि यह पता चल सकें जो बजट बनता हैं, उसमें हमारा हिस्सा कितना हैं. उन्होंने बताया कि आगामी 7 अगस्त को सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में आरजेडी धरना-प्रदर्शन आयोजित करेगी.

Last Updated : Aug 5, 2021, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details