बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बरारी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है विकास, जनता दोबारा मौका दे तो अधूरे काम करेंगे पूरे- RJD विधायक

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी नेता और विधायक अपने क्षेत्र में किए गए कामों को गिनाकर जनता से वोट मांग रहे हैं. साथ ही विपक्ष बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने में लगा हुई है.

katihar
katihar

By

Published : Sep 12, 2020, 9:14 AM IST

कटिहारः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. ऐसे में विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 साल में विकास की बात कर रहे हैं. कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक नीरज यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कामों का लेखा-जोखा दिया.

पहली बार बने विधायक
2015 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन था. गठबंधन के टिकट पर नीरज यादव को उम्मीदवार बनाया गया था. जिन्होंने 71 हजार 175 वोट पाकर बीजेपी के विभाष चंद्र चौधरी को करीब 15 हजार वोटों से पराजित कर बरारी से पहली बार विधायक बने थे. जिले की महत्वपूर्ण नदियां इसी क्षेत्र में बहती हैं. प्रत्येक साल गंगा, कोसी और बरांडी नदी में बाढ आने का कारण हजारों लोग प्रभावित हो जाते हैं.

देखें रिपोर्ट

सवाल -5 साल के कार्यकाल के दौरान बरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को क्या-क्या सौगात दी गई है?
जवाब- बरारी विधानसभा क्षेत्र कोसी, गंगा और बरांडी नदी का संगम स्थल है. यहां के करीब एक दर्जन पंचायत बाढ़ की चपेट में आते थे. कटाव और विस्थापन इलाके की मुख्य समस्या है. इस क्षेत्र में एक इंच जमीन का कटाव नहीं हुआ है और बांध पर बसे करीब 11 पंचायत के विस्थापितों को सड़क देने का काम किया है. साथ ही कई पुल पुलिया बनाए गए हैं. बरारी और समेली प्रखंड में 30 बेड का अस्पताल बनाया गया वहीं कुरसेला प्रखंड में भी इसके लिए स्वीकृति मिल गई है और आज बरारी विधानसभा क्षेत्र के हर एक गांव में पक्की सड़क बना दी गई है.

सवाल- 5 साल के कार्यकाल के दौरान कौन से ऐसे काम थे जिन्हें पूरा नहीं कर सके और अगर दोबारा मौका मिलता है तो उसे पूरा करेंगे?
जवाब- गंगा नदी के काढागोला घाट पर सेतु निर्माण नहीं होने का दुख है. जिस तरह 18 महीने के बाद हमारी सरकार चली गई थी शायद इसी कारण हम इस सेतु का निर्माण नहीं करा पाए. बरारी के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण मांग थी और इसे पूरा करने के लिए हम संकल्पित हैं.

सवाल- बरारी विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक जगह है. यह इलाका सिख सर्किट से जुड़ा हुआ है और कुर्सेला का गंगा घाट ऐतिहासिक है इसके विकास को लेकर क्या काम किए गए हैं?
जवाब- बरारी के लक्ष्मीपुर गांव को हमने सिख सर्किट से जुड़वा दिया है. साथ हीं कुर्सेला का तीनमूहानी गंगा घाट संगम घाट के पास कई जिले के लोग घूमने आते हैं. उनकी सुविधा के लिए एनएच 31 से संगम स्थल तक सड़क निर्माण व घाट पर 3.50 करोड़ की लागत से ठहराव के लिए आधुनिक भवन निर्माणाधीन है. जो अंतिम चरण पर है. कटिहार के लिए यह गौरव का विषय है और बरारी विधानसभा क्षेत्र का यह इलाका पूरे भारत में जाना जाएगा.

सवाल- आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी किस मुद्दे को लेकर लोगों से वोट मांगने जाएगी?
जवाब- चुनाव को लेकर मुद्दे की कोई कमी नहीं है. पिछले 15 सालों से बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लोग ठगे महसूस कर रहे हैं. हम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे और हमें विश्वास है कि लोग इसमें अपना समर्थन देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details