कटिहार:भारी बारिश से प्रदेश के अन्य जिलों सहित राजधानी पटना में जलजमाव सुर्खियों में है. इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. राजद नेता और सूबे के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. रामप्रकाश महतो ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब जलजमाव से संबंधित विभाग बीजेपी कोटे के मंत्री के पास है तो इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोषी कैसे हैं.
पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री बोले- पटना में जलजमाव के लिए नीतीश नहीं, BJP जिम्मेदार - बीजेपी पर निशाना
राजद नेता और सूबे के पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. रामप्रकाश महतो ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पटना में जलजमाव की स्थिति पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कोटे के मंत्री सुरेश शर्मा के पास नगर विकास विभाग की कमान है और लोग नीतीश कुमार को दोषी ठहरा रहे हैं.
डॉ. रामप्रकाश महतो ने कहा कि बीजेपी कोटे के मंत्री सुरेश शर्मा के पास नगर विकास विभाग की कमान है और लोग नीतीश कुमार को दोषी ठहरा रहे हैं. वो गिरिराज सिंह पर भी जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह के पास कोई काम नहीं है. उन्हें जनता की सेवा के लिये नहीं बल्कि अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिये मंत्री बनाया गया है.
राजद नेता का बीजेपी पर वार
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राजद नेता ने कहा कि बीजेपी के पास गिरिराज सिंह से भी अच्छे-अच्छे नेता थे, लेकिन मोदी जी ने जान बूझकर उन्हें मंत्री बनाया. उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी का एकसूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है कि उत्तर भारत में यानि हिंदी बेल्ट में कोई भी बीजेपी के खिलाफ खड़ा नहीं हो. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का सुपड़ा साफ किया, मायावती का सुपड़ा साफ किया, अजित सिंह को हराया, बिहार में तेजस्वी यादव की भी नैया डूब गई, अब बीजेपी नीतीश कुमार से बदला लेने की तैयारी में है.