बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहिटार : राजद नेता और व्यवसायी निर्मल बबूना हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार - निर्मल बबूना हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

चर्चित व्यवासीय और राजद नेता निर्मल बबूना हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी कर कटिहार पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मुंगेर के शंकर यादव ने हत्या की सुपारी दी थी

6
6

By

Published : Apr 10, 2021, 12:24 AM IST

कटिहार: जिले की चर्चित व्यवसाई निर्मल बबूना हत्याकांड का पुलिसने खुलासा कर दिया है. हत्याकांड के तीन सूत्रधार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लियाहै. मुंगेर के शंकर यादव ने हत्या की सुपारी दी थी. 3 अप्रैल को बाइक सवार तीन अपराधियों ने व्यवसायी निर्मल बबूना की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें : रेल पुल पर पेंट का काम कर रहा था मजदूर, हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चली गई जान

राजद ने की थी कार्रवाई की मांग
घटना सालमारी ओपी क्षेत्र की है. जहां 3 अप्रैल की शाम 7 बजे के करीब सालमारी ओपी क्षेत्र के सालमारी बाजार में राजद नेता और व्यवसाई निर्मल बबूना को करीब 15 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस अपराधी की पहचान नहीं कर पाई थी जिसको लेकर राजद नेताओं का दबिश कटिहार प्रशासन पर मिल रहा था और राजद के चार विधायकों का प्रतिनिधित्व मंडल भी एसपी विकास कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी.

देखें वीडियो

सीसीटीवी से अपराधियों की हुई पहचान
कटिहार पुलिस ने छापेमारी तेज की और उस हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि 3 अप्रैल की देर शाम निर्मल बबूना की हत्या बाइक सवार तीन अज्ञात हथियारबंद अपराधियों के द्वारा की गई थी और उस घटना के बाद अपराधियों हाजीनगर स्थित सिद्धिविनायक पेट्रोल पंप से भी कैश काउंटर से करीब 2 लाख कैश लूट लिया और लूट की घटना में पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

आपसी रंजिश में हुई घटना
घटना के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू की और फोरेंसिक जांच तथा डॉग स्क्वायड की मदद से अपराधियों की पहचान में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह पाया गया कि निर्मल बबूना की हत्या तथा सिद्धिविनायक पेट्रोल पंप लूट में एक ही अपराधी गिरोह शामिल है. घटना का मुख्य वजह बताया जा रहा है कि निर्मल बूबना और शंकर यादव के बीच आपसी रंजिश थी जिस कारण शंकर यादव बाहर से दो शुटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया था.

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
फिलहाल इस घटना में शामिल मुख्य साजिशकर्ता लाइनर और एक सूटर की गिरफ्तारी की गई है. अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अनुसंधान तथा जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि घटना को कुख्यात अपराधकर्मी शंकर यादव जो मुंगेर जिले का रहने वाला है अपने शूटर साथियों को बाहर से बुलाकर घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें : कटिहार: अगवा दोनों दोस्त सकुशल बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार

मुंगेर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी
एसपी ने बताया कि घटना के बाद सभी अपराधी पूर्णिया, भागलपुर होते हुए भाग गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में शामिल हत्या करने वाले तीनों अपराधियों की पहचान एवं उनके उपस्थिति का पता लगाया गया और इस घटना में आपराधिक षडयंत्र रचने वाले व्यंजन यादव तथा लाइनर का काम करने वाले सोने लाल सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो घटना का उद्भेदन हो गया. पुलिस अधीक्षक मुंगेर के सहयोग से इस घटना में शामिल एक शूटर को गिरफ्तार किया गया. इस कांड में दो अपराधी फरार है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details