बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रीगा चीनी मिल प्रबंधन ने 600 मजदूरों को 2 महीने के लिए काम से निकाला - Chief Minister Nitish Kumar

रीगा चीनी मिल के मजदूरों ने चीनी मिल की ओर से हटाए जाने की शिकायत डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फैक्स के माध्यम से की है. मजदूरों को उम्मीद है कि डीएम और नीतीश कुमार उन्हें न्याय दिलाएंगे.

mm
m

By

Published : May 11, 2020, 1:33 PM IST

सीतामढ़ीःकोरोना वायरस की वैश्विक महामारी को लेकर जब केंद्र सरकार ने पूरे देश को लॉक डाउन किया. तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में सभी निजी संस्थानों और कंपनियों के मालिकों से अपील की थी कि कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन के दौरान निजी संस्थानों और फैक्ट्रियों में काम कर रहे मजदूरों को समय से वेतन का भुगतान करें. जिससे कि महामारी के इस संकट में कोई भी मजदूर और उसका परिवार भूखा न सोए. वहीं जिले के रीगा चीनी मिल प्रबंधन पूर्व में भी 30 मजदूरों को बगैर नोटिस दिए कार्य से हटा चुका है और अब 600 मजदूरों को महामारी के संकट में 2 महीने तक के लिए कार्य से हटा दिया है.

बगैर कारण बताए ही मजदूरों को कार्य से निकाला
रीगा चीनी मिल के मजदूरों का मिल प्रबंधन पर आरोप है कि मिल प्रबंधन ने बगैर कारण बताए उन्हें निकाला है. कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के समय जब पूरा देश लॉक डाउन है और सरकार मजदूरों को कार्य से नहीं हटाने की निर्देश दे रही है और समय से मजदूरों को वेतन देने की भी निर्देश दे रही है. वहीं मिल प्रबंधन ने रातों-रात ही 600 मजदूरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

मिल प्रबंधन ने मुख्य द्वार पर नोटिस चिपकाया
600 सौ मजदूरों को हटाए जाने के बाद से मजदूरों के बीच आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि बीते रविवार को बगैर नोटिस किए ही रीगा मील प्रबंधन ने मिल के मुख्य द्वार पर एक नोटिस चिपका दिया. जिसमें की मील के आर्थिक संकट का हवाला देते हुए 600 मजदूरों को 2 महीने तक के लिए कार्य से निकालने की बात लिखी थी.

देखें पूरी रिपोर्ट

मजदूरों ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री से की शिकायत
रीगा चीनी मिल के मजदूरों ने चीनी मिल की ओर से हटाए जाने की शिकायत डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फैक्स के माध्यम से की है. मजदूरों को उम्मीद है कि डीएम और नीतीश कुमार उन्हें न्याय दिलाएंगे.

पूर्व के 2 माह के वेतन सहित टीए डीए भी नहीं दिया मिल प्रबंधन ने
मजदूरों ने मिल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व के 2 माह के वेतन सहित ओवरटाइम का भी पैसा अभी तक नहीं दिया गया है. इसको लेकर मिल प्रबंधन से बात की जा रही है, तो उनके द्वारा कहा जा रहा है कि लॉक डाउन के बाद ही इस पर बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details