बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: यहां आने से कभी डरते थे लोग, CM की प्रस्तावित यात्रा ने बदली तालाबों की सूरत

एक स्थानीय का ये भी कहना है कि प्रशासन यदि इन तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे तो इन्हें जिले और सूबे के टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता हैं.

reformation of ponds in katihar
कटिहार में तालाबों का जीर्णोद्धार

By

Published : Jan 5, 2020, 1:29 PM IST

कटिहार: जिले के रौतारा थाना क्षेत्र में 14 तालाबों की एक अनोखी श्रृंखला है. लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से इन तालाबों की हालत खराब हो गई है. वहीं, जब से ये तालाब मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली यात्रा के तहत प्रस्तावित निरीक्षण स्थल के रूप में सामने आए हैं, तब से प्रशासन दिन-रात एक कर तालाबों के जीर्णेद्धार में लग गया है.


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आगामी 6 जनवरी को जिले के 14 तालाबों का निरीक्षण कर लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील करेंगे.

रौतारा स्थित चमरू पोखर

प्रशासन बदल रहा तालाबों की सूरत
सीएम की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए जिले के सभी 14 तालाबों में सफाई कर उनमें पानी भरा जा रहा है. स्थानीय बताते हैं कि जंगल-झाड़ होने की वजह से इस इलाके में लोग नहीं आते थे. लेकिन जब से सीएम की यात्रा प्रस्तावित हुई है, तब से प्रशासन की ओर से दिन-रात एक कर तालाबों की सूरत बदली जा रही है. इन तालाबों के अगल-बगल करीब 1100 से ज्यादा पेड़ लगे हुए हैं जो सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. लेकिन प्रशासन की उदासीनता की वजह से तालाबों की हालत खराब ही रही है.

प्रशासन कर तालाबों का सौंदर्यीकरण

टूरिस्ट स्पॉट के रूप में हो सकता है विकसित
एक स्थानीय का ये भी कहना है कि प्रशासन यदि इन तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे तो इन्हें जिले और सूबे के टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया जा सकता हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि सीएम जब यहां आएंगे तो विकास के मद्देनजर जिले को निश्चित तौर पर कुछ खास सौगात देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details