कटिहारः महाराष्ट्र के पुणे के एक मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुए हादसे में बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हैं. सभी मजदूर कटिहार के (Katihar Laborers Death in Pune) थे. खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. मजदूरों के घरों में महिलाओं के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन ने मृत परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा (CM Nitish announced compensation for Bihari laborers Death) की है.
यह भी पढ़ें- पुणे में 5 बिहार के मजदूरों की मौतः CM नीतीश ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान
कटिहार के आजमनगर थाना के बलतर पंचायत के भवानीपुर गांव में सभी मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. बच्चे, महिला और रिश्तेदार के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. भवानीपुर के रहने वाले मो. असलम परिवार के दो जून के अनाज का जुगाड़ करने महाराष्ट्र के पुणे गए थे. जहां पूर्व से इलाके के कुछ और लोग रहकर मजदूरी करते थे. बीती रात शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन इमारत के स्लैब के गिरने से मो. असलम समेत कटिहार के पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद मो. असलम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.