बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pune Building Collapse : कटिहार के 5 मजदूरों की मौत की खबर के बाद परिवार में मातम - Realtives of Dead laborers Upset in Katihar

कटिहार के मजदूरों की पुणे में मौत (Bihari laborers Death in Pune) के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मजदूरों के घरों में लोगों के आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे गांव में शोक की लहर है. पढ़ें रिपोर्ट..

कटिहार में रोते बिलखते परिजन
कटिहार में रोते बिलखते परिजन

By

Published : Feb 4, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 6:16 PM IST

कटिहारः महाराष्ट्र के पुणे के एक मॉल में लोहे की जाली गिरने से हुए हादसे में बिहार के पांच मजदूरों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हैं. सभी मजदूर कटिहार के (Katihar Laborers Death in Pune) थे. खबर मिलते ही पीड़ित परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. मजदूरों के घरों में महिलाओं के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला प्रशासन ने मृत परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी परिजनों को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा (CM Nitish announced compensation for Bihari laborers Death) की है.

यह भी पढ़ें- पुणे में 5 बिहार के मजदूरों की मौतः CM नीतीश ने जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान

कटिहार के आजमनगर थाना के बलतर पंचायत के भवानीपुर गांव में सभी मृतकों के घरों में मातम पसरा हुआ है. बच्चे, महिला और रिश्तेदार के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. भवानीपुर के रहने वाले मो. असलम परिवार के दो जून के अनाज का जुगाड़ करने महाराष्ट्र के पुणे गए थे. जहां पूर्व से इलाके के कुछ और लोग रहकर मजदूरी करते थे. बीती रात शास्त्रीनगर में निर्माणाधीन इमारत के स्लैब के गिरने से मो. असलम समेत कटिहार के पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद मो. असलम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा (DM Udyan Mishra) ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीड़ित परिजनों को 2-2 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा की है. इसके अलावा जिला प्रशासन असंगठित मजदूरों के लिए चलाए जा रही योजना के तहत एक-एक लाख रुपये और घायलों को 75 हजार रुपये, जबकि आंशिक रूप से घायल को पचास हजार रुपये प्रदान करेगा. शव के अंतिम संस्कार के लिये कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत भी मदद की जायेगी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा.. 5 मजदूरों की मौत.. मृतक ज्यादातर बिहार के

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 4, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details