बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Katihar News : कटिहार के जूट मिल में लगी भीषण आग, लाखों का स्क्रैप जलकर हुआ खाक - Bihar News

कटिहार जूट मिल के स्क्रैप में अचानक आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार जूट मिल के स्क्रैब में आग
कटिहार जूट मिल के स्क्रैब में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Aug 30, 2023, 9:21 AM IST

कटिहार जूट मिल में लगी आग

कटिहार:बिहार के कटिहार में जूट मिल के स्क्रैप में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आस पास के लोगों ने आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल टीम को दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के क्षति का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- Katihar News: धू-धू कर जल उठा कटिहार रेलवे सेक्शन इंजीनियर का दफ्तर और गोदाम, शॉर्ट सर्किट से हादसा

जूट मिल के स्क्रैप में लगी आग: मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित जुट मिल इलाके का है. जहां आरबीएचएम जूट मिल के अंदर रखे स्क्रैब में आग लग गयी. देखते ही देखते आग विशालकाय शक्ल अख्तियार कर लिया. आग कैसे लगी, इसका ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी, सिगरेट पीकर स्क्रैब के तरफ फेंक दी, जिससे आग फैल गयी.

आग पर काबू पाने में जुटी टीम: जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद चौधरी बताया कि सूचना मिली कि जूट मिल में आग लग गयी है. जिसके बाद फायर टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी है. गौरतलब है कि कटिहार का इकलौता आरबीएचएम जुट मिल भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के अधीन आता है. वर्ष 2016 से ये मिल बंद पड़ा है. अब सवाल उठता है कि जब मिल बंद है और उत्पादन ठप है, तो फिर आग कैसे लगी, यह जांच का विषय है.

"सूचना मिली की जूट मिल में आग लग गयी है. जिसके बाद फायर टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है."- मनोरंजन प्रसाद चौधरी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी

Last Updated : Aug 30, 2023, 9:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details