बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीमांचल के गोरखनाथ धाम में दिखा ऐसा दुर्लभ जीव, लोग देखकर रह गए हैरान - katihar news

कटिहार (Katihar) जिले में एक अनोखा जीव लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. इस जीव को देख लोग हैरान रह गए. कोई इसे भगवान महाकाल का स्वरूप बताने लगा, तो कई लोग इसे सावन में शिव के अलग-अलग रूपों से जोड़कर देखने लगे.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jul 29, 2021, 5:22 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार (Katihar) में एक दुर्लभ जीव लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया. लोग शिवलिंग पर बैठे इस अनोखे जीव को देखकर शिव के अलग-अलग स्वरूप की चर्चा करने लगे है. लोगों की मानें तो ये रूप उज्जैन (Ujjain) स्थित भगवान महाकाल (Lord Mahakal) से लगभग मिलती जुलती है.

ये भी पढ़ें-ट्रेन के ट्रैक पर सामने से आयी बाइक, देखें फिर क्या हुआ

दरअसल, जिले के आजमनगर प्रखंड के गोरखनाथ धाम (Gorakhnath Dham) में मंदिर के पुजारी बप्पी दा ने जैसे ही रोज की तरह मंदिर परिसर की साफ-सफाई और पूजा-अर्चना के लिये दरवाजा खोला. वैसे ही शिवलिंग पर एक अनोखे जीव को देख हैरान रह गए. पुजारी ने इसकी सूचना परिसर में मौजूद अन्य लोगों को दी और देखते ही देखते इस अनोखे जीव का दीदार करने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

देखें वीडियो

मंदिर के सदस्य अक्षय सिंह ने बताया कि ''इस अद्भुत जीव को देखने से लगता है कि साक्षात उज्जैन से महाकाल के प्रतीकात्मक ये जीव यहां तक आया है. उसका शरीर शिव स्वरूप से मिलता जुलता है.''

ये भी पढ़ें-VIDEO: डिप्टी सीएम तारकिशोर के आते ही 'सुल्तान' अड़क कर सड़क पर भड़क गया

बता दें कि कोरोना काल (Corona Era) होने की वजह से मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला बंद रहने की वजह से लोग अंदर प्रवेश तो नहीं कर पाए, लेकिन जितने लोग उतनी बातें होने लगी. कुछ लोग इसे साक्षात भगवान महाकाल का रूप बताने लगे, तो कुछ लोग सावन में शिव के अलग-अलग रूपों की चर्चा करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details