बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: गंगा में तेजी से हो रहा है कटाव, लोगों में दहशत का माहौल - flood in Ganga river

गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण मनिहारी के लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं. गंगा नदी और मनिहारी के वार्ड संख्या- 12 की दूरी करीब 30 मीटर तक रह गई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Katihar
गंगा नदी में तेजी से हो रहा है कटाव

By

Published : Oct 1, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 2:43 PM IST

कटिहार:जिले के मनिहारी अनुमंडल के वार्ड नंबर-12 के पीछे करीब एक किमी तक गंगा नदी में पिछले कई सालों से कटाव हो रहा है. इसे रोकने के लिए सरकार के द्वारा 2 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से 570 मीटर तक कटाव रोधी कार्य कुछ दिन पहले ही किया गया था, लेकिन 2 सप्ताह की लगातार बारिश के कारण करीब 3 करोड़ की लागत से किया गया कटाव रोधी कार्य गंगा में विलीन हो गया है. जिसके चलते मनिहारी के स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं.

प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

गंगा नदी में तेजी से हो रहे कटाव के कारण मनिहारी के लोग एक बार फिर दहशत में आ गए हैं. गंगा नदी और मनिहारी के वार्ड संख्या- 12 की दूरी करीब 30 मीटर तक रह गई है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहींं, करीब करोड़ों रुपए की लागत से किए गए कटाव रोधी कार्य गंगा में विलीन होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं. स्थानीय लोग कटाव रोधी कार्य में अनियमितता की बात कह रहे हैं और इसमें जांच की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार

वहीं, वार्ड संख्या 12 के स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले 2 करोड़ 80 लाख की लागत से नेशनल पब्लिक स्कूल से लेकर काढ़ागोला बाढ प्रमंडल सीमा तक कटाव रोधी कार्य किया गया था, लेकिन बाढ़ के कारण गंगा में विलीन हो गया, जिस कारण एक बार फिर मनिहारी के लोगों में काफी दहशत है. लोगों ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं करती है, तो कुछ दिनों के अंदर ही मनिहारी गंगा में विलीन हो जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2020, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details