कटिहार:फागुन उत्सव में अपनी अनूठी परम्परा के अनुसार कटिहार में राजस्थान के सैकड़ों परिवार खाटू श्याम बाबा के निशान को लेकर खाटू श्याम मंदिर पहुंचे. होली के अनेक रंगों में रंगे ध्वज को मंदिर में चढ़ाया है. फागुन की शुरुआत एकादशी पर अपनी मुराद रंग गुलाल श्याम को लगाकर युवक और युवतियों ने जमकर होली खेली.
रंग-रंगीला महोत्सव पर निकली निशान शोभायात्रा ये भी पढ़ें...गोपालगंज में तैनात होमगार्ड जवान ने अपनी रायफल से खुद को मारी गोली, मौत
ये भी पढ़ें...सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
श्याम महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा
युवतियां कहीं कन्हैया तो कहीं राधा के रंग में रंगी है. यह फागुन की टोली सड़क से लेकर मंदिर तक नाचती देखी जा रही है. नगर गुलाल से पटा पड़ा है. ढोल नगाड़े पर कन्हैया के भजन पर लोग थिरक रहे हैं जो खाटू श्याम मित्र मंडल के श्याम भक्त हैं. श्याम महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा में श्याम का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ सहारा बाबा श्याम हमारा के भजन पर झूमते हैं. निशान यात्रा में निशान ध्वज लिए बड़ी तादाद में महिला और पुरुषों ने अपनी भागीदारी निभाई है.