बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहारः कैपिटल एक्सप्रेस की लेटलतीफी पर राज्यसभा संसद ने महाप्रबंधक से की मुलाकात - कटिहार की खबर

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने इस मामले के लेकर रेलवे महाप्रबंधक संजीव कुमार से बातचीत की. संसद ने कहा कि इस समस्या को लेकर सीमांचल के लोग बहुत दिनों से परेशान हैं.

कटिहार

By

Published : Sep 22, 2019, 3:12 PM IST

कटिहारः बिहार में चलने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन को पटना साहिब स्टेशन से राजेन्द्रनगर टर्मिनल पहुंचने में 1घंटा 40मिनट का समय लग जाता है. जबकि इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी महज 7 किमी है. इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने रेलवे महाप्रबंधक संजीव कुमार से बात की.

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम का बयान

पटना पहुंचने के लिए सीमांचल का प्रमुख ट्रेन
सीमांचल क्षेत्र के कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले के लोगों के लिए पटना पहुंचने के लिए कैपिटल एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन है. न्यू जलपाईगुड़ी से राजेन्द्रनगर टर्मिनल आने क्रम में यह ट्रेन सुबह करीब 3 बजे पटना साहिब पहुंचती है लेकिन वहां से महज 7 किमी दूर अपने अगले और अंतिम ठहराव पर पहुंचने में इसे 1 घंटा 40 मिनट का समय लग जाता है. राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर इसका निर्धारित समय 4 बजकर 15 मिनट पर है.

कटिहार जंक्शन पर खड़ी कैपिटल एक्सप्रेस

राज्यसभा सांसद ने उठाया सवाल
इससे परेशान यात्री कई बार शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई सुवाई नहीं हो रही थी. लिहाजा राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने इस मामले के लेकर रेलवे महाप्रबंधक संजीव कुमार से बातचीत की. संसद ने कहा कि इस समस्या को लेकर सीमांचल के लोग बहुत दिनों से परेशान है. महाप्रबंधक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, रेलवे महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा, यात्री सुविधा में कोई कटौती नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details