बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंबई-गुवाहाटी के बीच चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें, सीमांचल के यात्रियों को मिलेगी राहत

प्रवासियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गुवाहाटी के बीच तीन ट्रिप के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के इस फैसले से कटिहार समेत सीमांचल के पुर्णिया, अररिया और किशनगंज के यात्रियों को राहत मिलेगी.

ट्रेन
ट्रेन

By

Published : Apr 17, 2021, 10:37 PM IST

कटिहार:कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद प्रवासी अपने घरों को लौटने लगे हैं. इसी बीच रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गुवाहाटी के बीच दो स्पेशल ट्रेनों को तीन ट्रिप चलाने करने का निर्णय लिया है. रेलवे के इस फैसले से कटिहार समेत सीमांचल के पुर्णिया, अररिया और किशनगंज के यात्रियों को फायदा होगा.

बिहार में केवल बरौनी और कटिहार में होगा ठहराव
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी शुभानन चंद्रा ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और गुवाहाटी के बीच तीन ट्रिप के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया हैं. उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 01121 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल - गुवाहाटी सुपर फास्ट स्पेशल की तीन ट्रिप रविवार को पूर्वाह्न 11.05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन मंगलवार को अपराह्न 2.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस ट्रेन का ठहराव बिहार में केवल दो स्टेशनों- बरौनी और कटिहार में होगा.

कटिहार से खुलने के बाद यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में रुकेगी. गुवाहाटी से यह ट्रेंन बुधवार को रवाना होगी और शुक्रवार को 04.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:हमसफर एक्सप्रेस का रैक पहुंचा भागलपुर, 8 अप्रैल को गोड्डा से चलेगी

सफर के दौरान सर्तक रहें यात्री
सीपीआरओ शुभानन चंद्र ने बताया कि रेलवे द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर संबंधित राज्य सरकारों की ओर से जारी कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. रेल यात्रियों की जांच की व्यवस्था के लिए संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक सहायता दी जा रही है. उन्होंने अनुरोध किया कि यात्रीगण सफर के दौरान न्यूनतम सामानों के साथ यात्रा करें. स्टेशनों और गाड़ियों में फेस कवर और मास्क अवश्य पहनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details