बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: बारिश के बाद रोड अंडर ब्रिज में भरा पानी, राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी - महियारपुर रेलवे स्टेशन

बारिश के पानी के जलजमाव से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. बारिश के दिनों में 'रोड अंडर ब्रिज' में महीनों भर पानी जमा रहता है. ये सड़क महियारपुर इलाके की पांच लाख आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ती है.

katihar
रोड अंडर ब्रीज में पानी

By

Published : Aug 13, 2020, 3:55 PM IST

कटिहार: महियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप 'रोड अंडर ब्रीज' बनाया गया है. इन दिनों वहां भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वही ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या से जल्द मुक्ति दिलाए.

अंडर पास में जल जमाव.

'रोड अंडर ब्रीज' में भरा पानी
भारतीय रेलवे ने मानव रहित रेल फाटकों पर हो रही दुर्घटना को रोकने के लिए रेल पटरियों के नीचे 'रोड अंडर ब्रीज' का निर्माण कराया था. कटिहार रेल मंडल के 237 जगहों पर इस तरह 'रोड अंडर ब्रीज' बनाये गये थे, लेकिन हादसों पर लगाम लगाने के लिये 'रोड अंडर ब्रीज' लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गया है. क्योंकि बारिश के पानी के जलजमाव से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. बारिश के दिनों में 'रोड अंडर ब्रिज' में महीनों भर पानी जमा रहता है. ये सड़क महियारपुर इलाके की पांच लाख आबादी को जिला मुख्यालय से जोड़ती है.

राहगीर परेशान.

रेलवे प्रशासन से मांग
वहीं लोग इस जलजमाव को पार कर काम पर पहुंचते हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि रेलवे का जो 'रोड अंडर ब्रीज' बनाया गया है. वह ढालूनुमा गड्ढे की तरह है. जहां जरा सी बारिश होने से पानी लुढ़ककर बड़े जलजमाव का शक्ल ले लेता है और जलजमाव की निकासी का कोई विकल्प नहीं है. जिससे यह पानी धीरे-धीरे सड़ने लगता है और महीनों यूं ही पड़ा रहता है, जिससे हालात नारकीय हो जाती हैं. स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details