कटिहार:कोरोना संकट के इस दौर में रेल पुलिस के जवान ड्यूटी के साथ-साथ अपनी सामजिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कई लोगों के सामने खाने तक की समस्या खड़ी हो गई है. रोजगार छिन जाने के कारण उनकी हालत काफी खस्ता हो गई है. ऐसे में रेल पुलिस के जवान भूखों को खाना खिलाने में लगे हैं.
ये जवान हर दिन भूखों को खाना खिलाते हैं. इसके लिए उन्हें किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिलती है. आपस में ही चंदा कर ये जवान संकट के इस दौर में पुनीत काम कर रहे हैं.
आपसी सहयोग से खिलाते हैं लोगों को खाना
लॉकडाउन के इस संकट के दौर में कई लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ऐसे में रेलवे के जवान लोगों को अपनी ओर से खाना खिलाते हैं. ये जवान हर दिन खुद से खाना तैयार करते हैं और फिर निकल पड़ते हैं शहर की ओर. जहां भूखा मिला खाना परोस कर दे देते हैं और फिर आगे की ओर बढ़ जाते हैं.
'जवानों का काम सराहनीय'
जवान इंद्रजीत गुप्ता बताते हैं कि हम सभी कटिहार रेल पुलिस के जवान हैं. सभी लोग आपसी सहयोग से यह काम कर रहे हैं. वहीं, जवान शशि कुमार सिंह बताते हैं कि यह कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है और हर दिन हम लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. किसी दिन खिचड़ी तो किसी दिन चावल, दाल, सब्जी तो किसी दिन चूरा सब्जी बनाकर लोगों को खिलाते हैं.
खाना खाने वाले लोग जवानों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे समय में जवान मदद कर रहे जिस समय लोगों को इसकी बहुत जरूरत है. इसलिए ये जवान बधाई के पात्र हैं.