बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर बंगाल से बिहार लायी जा रही थी शराब, कर्मभूमि एक्सप्रेस से की गई बरामद - Bihar police

बिहार में शराबंदी के बावजूद शराब की तस्करी जोरों पर है. वहीं, होली के चलते तस्कर शराब तस्करी कर लाखों कमाने की फिराक में हैं. लेकिन पुलिस भी एक्टिव मोड पर है.

बिहार पुलिस

By

Published : Mar 21, 2019, 6:41 AM IST

कटिहार: रेल पुलिस ने छापेमारी करते हुए पंश्चिम बंगाल से कटिहार लायी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने कर्मभूमि एक्सप्रेस की जरनल बोगी से शराब की बरामदगी की है. इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

होली के पावन पर्व पर बिहार में शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए जीआरपीएफ ने बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रहा है. इसके चलते कर्मभूमि एक्सप्रेस में पुलिस को एक लवारिस बैग बरामद हुआ. काफी पूछताछ के बाद जब बैग को खोला गया, तो उसमें विदेशी शराब की 35 बोतलें बरामद की गई.

बरामद की गई शराब

रेल मुख्यालय के डीएसपी आलोक नाथ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पकड़ी गई शराब की कीमत हजारों रुपये है. पकड़ी गई शराब को जल्द नष्ट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details