बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में रेल कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव की पिटाई, FIR दर्ज - joint secretary beaten up in mutual dispute in katihar

कटिहार रेल डिवीजन के कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव की कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. पुलिस मारपीट करने के मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

संयुक्त सचिव
संयुक्त सचिव

By

Published : Aug 23, 2021, 5:32 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार रेल डिवीजन (Katihar Railway Division) के कर्मचारी यूनियन के संयुक्त सचिव (Joint Secretary of Employees Union) को घर लौटते समय रास्ते में कुछ लोगों ने हमला कर दियाऔर लाठी डंडे से उनकी जमकर पिटाई की. शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले. जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस ने दो पक्षों में मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें - अपने हक की लड़ाई लड़ें तेज प्रताप, राजनीति को नई दिशा देने का आ गया है समय: BJP

पूरा मामला सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही इलाके का है. जहां कुछ लोगों ने कटिहार रेल डिवीजन स्टॉफ एसोसिएशन के मंडल संयुक्त सचिव रूपेश कुमार की जमकर धुनाई कर दी. बाइक से घर लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया.

देखें वीडियो

पीड़ित रूपेश कुमार का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है. हमला क्यों किया गया, यह समझ से परे है. सभी बदमाश लाठी-डंडों से लैस थे और पहले बाइक को रोकने का इशारा किया. इसके ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमलावरों में से कुछ को मैं पहचानते हूं, जिसकी सूचना पुलिस को दे दी है.

ये भी पढ़ें - विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी

घटना के संबंध में एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के बीच मारपीट की बात सामने आयी है. घटना में शामिल अपराधियों की धड़पकड़ के लिये कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details