बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: ज्वाइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी, हाथ में 'मोदी कटोरा' लेकर मांगी भीख - Demonstration under the banner of Bihar Students Union

अभ्यर्थियों का कहना है कि हम दाने-दाने के मोहताज हैं. खाने के लिये भी पैसे नहीं है. हम हताश हो चुके हैं. आत्महत्या करने की स्थिति आ गई है. इतना भी पैसा नहीं है कि पुंजी लगाकर पकौड़े का दुकान खोल सकें.

सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

By

Published : Aug 23, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:19 PM IST

कटिहार:जिले में रेल अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है. 'मोदी के नाम पर भीख दे दो' का बैनर और हाथों में 'मोदी कटोरा' लेकर सड़कों पर भीख मांग रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब रेल की परीक्षा में रिटेन, मेडिकल और सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के दो साल बीत चुके हैं तो सफल 2577 अभ्यर्थियों को अब तक क्यों नहीं ज्वाइनिंग दिया जा रहा है.

सैकड़ों छात्रों ने उत्तर बिहार छात्र संघ के बैनर तले जमकर प्रदर्शन किया और सड़क पर लोगों से भीख मांगी. छात्र नेता समरेन्द्र कुणाल ने बताया कि दो साल पहले एनएफ रेलवे में ग्रुप डी की परीक्षा में 2577 छात्रों को सफल घोषित किया गया था. लेकिन आजतक उन अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग नहीं दी गई.

जॉइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

'खाने के लिये भी पैसे नहीं'
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हमलोग सड़क पर भीख मांग रहे हैं. अब हम दाने-दाने के मोहताज हैं. खाने के लिये भी पैसे नहीं है. हम हताश हो चुके हैं. आत्महत्या करने की स्थिति आ गई है. इतना भी पैसा नहीं है कि पुंजी लगाकर पकौड़े का दुकान खोल सकें.

हाथ में 'मोदी कटोरा' लेकर मांगी भीख

'भीख मांगने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा'
समरेन्द्र कुणाल ने कहा कि अन्य जोन में जॉइनिंग करा दी गई है लेकिन एनएफआर गुवाहाटी में अभीतक जॉइनिंग नहीं कराई गई है. मोदी जी की सरकार में सभी संस्थाओं का निजीकरण हो रहा है. प्राइवेट कंपनियां बंद हो रही हैं. बहाली नहीं हो रही है. जो निकला भी है उसकी जॉइनिंग नहीं कराई जा रही है. ऐसे में हमारे पास भीख मांगने के आलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.

जॉइनिंग के लिये सड़क पर उतरे सैकड़ों अभ्यर्थी

उग्र आंदोलन की चेतावनी
अभ्यर्थियों का कहना है कि पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के दकियानूस अधिकारी उत्तर भारतीय छात्रों के साथ पार्शियालिटी कर रहे हैं. सफल अभ्यर्थियों के जॉइनिंग के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. जब आरआरबी ने सभी को सफल घोषित कर दिया है तो अधिकारी नियुक्ति लेने में दिलचस्पी क्यों नहीं दिखा रहें. यह उत्तर भारतीय छात्रों के साथ अन्याय हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द रेल मंत्रालय उक्त मामलों पर संज्ञान नहीं लेता हैं तो उग्र आंदोलन होगा.

Last Updated : Aug 23, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details