बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल्द दौड़ेगी भारत और नेपाल के बीच रेलगाड़ियां, आसान होगा आवागमन

इंडो-नेपाल रेल सेवा भारत सरकार की काफी महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसमें कटिहार-जोगबनी और विराटनगर के रास्ते नेपाल के अन्दर पन्द्रह किलोमीटर तक ट्रेनें चलेंगी.

कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर बिछाया गया ट्रैक

By

Published : Sep 4, 2019, 11:31 AM IST

कटिहार: भारत और नेपाल के बीच जल्द ही रेल का परिचालन होगा. इसे लेकर कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर विराटनगर तक रेल लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है. भारत-नेपाल के बीच रेल लाइन बिछ जाने से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बढ़ेंगे और लोगों को आवागमन की सुविधाएं भी मिलेंगी.

डीआरएम ऑफिस

मामले की जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय ने बताया कि इस परियोजना के तहत भारतीय सीमा क्षेत्र में लगभग काम पूरा हो चुका है. नेपाल की सरहद तक ट्रैक बिछाने का काम भी पूरा हो गया है. जोगबनी से आगे विराटनगर तक ट्रैक बिछाये जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब नेपाल के क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. नेपाल सरकार से उसे जल्द पूरा करने की उम्मीद है.

मामले की जानकारी देते पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे के महाप्रबंधक संजीव रॉय

भारतीय रेल उठायेगा निर्माण का खर्च
इंडो-नेपाल रेल सेवा भारत सरकार की काफी महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसमें कटिहार-जोगबनी और विराटनगर के रास्ते नेपाल के अन्दर पन्द्रह किलोमीटर तक ट्रेनें चलेंगी. नेपाल सरकार को इस परियोजना के लिये केवल भूमि अधिग्रहण करके सौंपना है, जबकि इसके निर्माण का खर्च भारतीय रेल उठाएगा. अगर इंडो-नेपाल ट्रेन सर्विस शुरू होती हैं तो यह कटिहार रेल डिवीजन इंडो-बांग्लादेश के बाद दूसरी इंटरनेशनल ट्रेन सर्विस होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details