बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल परिचालन पर पड़ा CAB बिल के विरोध का असर, यात्री परेशान - protest in Assam

नार्थ ईस्ट में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल के विरोध से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. इसके कारण रेल परिचालन बाधित है. वहीं, गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली राजधानी एक्सप्रेस समेत कई गाड़िया घंटों देरी से चल रही हैं.

Katihar
Katihar

By

Published : Dec 14, 2019, 3:18 AM IST

कटिहार: नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है. एक दर्जन से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. इसके कारण जिले के प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरे पड़े हैं और ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं.

रेल बंद होने के कारण परेशान यात्री

निर्धारित समय से देरी से चल रही ट्रेनें
ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे विलंब से पहुंची. राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को शाम 4:10 बजे पहुंचना था. लेकिन रात्रि 10:10 बजे पहुंची. ट्रेन संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे विलंब से कटिहार पहुंची. ट्रेन संख्या 01665 हबीबगंज अगरतला एक्सप्रेस 4 घंटे विलंब से चल रही है.

विरोध के कारण रेल परिचालन बंद

ठंड के मौसम में परेशान हो रहे यात्री
बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम, त्रिपुरा, अगरतला राज्यों में विरोध प्रदर्शन को लेकर अगरतला और असम की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. इस कारण यात्रियों को ठंड के मौसम में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details