कटिहारः रेल प्रशासन के रवैये से नाराज गुरुवार को कटिहार रेल डिवीजन के सैकड़ों कॉन्ट्रेक्टरों ने कटिहार मंडल रेल कार्यालय तक मार्च किया. कॉन्ट्रेक्टरों का कहना है कि कार्य पूरा होने के बावजूद महीनों से उनका बिल पेंडिंग है. अधिकारियों से मिल कर गुहार लगाने के बाद भी बिल क्लीयर नहीं हुआ. अधिकारियों के इस रवैये से नाराज पीड़ित कॉन्ट्रेक्टर सड़कों पर उतर कर डीआरएम बिल्डिंग तक मार्च निकाला, लेकिन आरपीएफ ने कॉन्ट्रेक्टरों को बीच में ही रास्ता रोक दिया.
पूरा मामला कटिहार रेल डिवीजन का है. जहां, सैकड़ों कॉन्ट्रेक्टरों ने अपने बकाये बिल को लेकर डीआरएम बिल्डिंग तक मार्च निकाला. लेकिन डीआरएम बिल्डिंग पहुंचने से ठीक पहले आरपीएफ के जवानों ने बैरियर लगा सभी को रोक दिया. इस दौरान कॉन्ट्रेक्टरों और आरपीएफ के जवानों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. आईआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स एसोसिएशन के सचिव विकास सिंह ने बताया कि रेलवे तय सीमा के अंदर कॉन्ट्रेक्टरों से सारे कार्य करवाती हैं लेकिन एक साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी कॉन्ट्रेक्टरों के बिल अब तक बकाया है, किसी का बिल भुगतान नहीं हो रहा है.