कटिहार: बिहार की कटिहार पुलिस (Katihar Police) ने गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आर्म्स बनाने की मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी (Mini Gun Factory) और वहां से कई अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ पांच बाइक्स जब्त की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three Accused Arrested) है. पुलिस गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मांझी ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा तो बीजेपी मंत्री ने दिखाया आइना
छापेमारी के दौरान पता चला कि आरोपियों को आगामी पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हथियार डिलीवरी के ऑर्डर मिले थे. जिसके लिए हथियार निर्मित किये जा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस का कहना है कि हथियार निर्माण में लगे और सप्लाई करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.