बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के कमरे से ATS और IB को मिले अहम सुराग - आईबी को मिले अहम सुराग

गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के मामले में बुधवार को आईबी और एटीएस की टीम उनके कमरे को खंगालने पहुंची. जहां एटीएस और आईबी टीम के हाथ कई अहम सुराग मिले.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Dec 24, 2020, 7:32 AM IST

कटिहार:जिले के चौधरी मोहल्ले से एक सप्ताह पहले फर्जी दस्तावेज के आधार पर रह रहे पांच अफगानी नागरिकों की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. वहीं, अब आईबी और एटीएस की टीम जांच के लिए कटिहार पहुंची. जहां पहुंचकर टीम ने गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के मकान मालिक के घर पर देर रात कर छापेमारी चली. इस दौरान टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे.

कमरे में मिले कई अहम सुराग
एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड और इंटिलिजेन्स ब्यूरो की देर रात तक चली कार्रवाई में गिरफ्तार अफगानी नागरिक के कमरे में टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. टीम इस कामयाबी के बाद सारे सबूतों को लेकर पटना रवाना हो गई. साथ ही आरोपियों के कमरे को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सील कर दिया गया. बीते 15 दिसंबर को कटिहार पुलिस ने आरोपियों को दबोचा था, तब से यह अन्य जांच एजेंसियों के राडार पर थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मकान मालिक के घर की तलाशी
बता दें कि बुधवार को आईबी और निगरानी की टीम गिरफ्तार अफगानी नागरिकों के कमरे को खंगालने पहुंची. निगरानी और आईबी टीम के साथ कटिहार पुलिस की टीम और मजिस्ट्रेट भी मकान मालिक मोनाजिर के घर पर पहुंची. बताया जा रहा है कि निगरानी और आईबी की टीम उन कमरों की लताशी ली, जिसमें सालों से अवैध तरीके से रह रहे पांच अफगानी नागरिकों को बीते पंद्रह दिसंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस को तफ्तीश के दौरान आरोपियों के घर से पांच लाख रुपये से अधिक नकद राशि, काफी संख्या में फर्जी आधारकार्ड, मतदाता कार्ड, कटिहार के अलावा किशनगंज और कोलकाता में बने आवासीय प्रमाणपत्र के अलावा कई अन्य दस्तावेज हाथ लगे थे.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. मकान मालिक की ओर से आरोपियों को कागजात हासिल करवाने में फेसिलियेटर का काम किया जा रहा था. बहरहाल पुलिस की गिरफ्त में आये सभी पांचों आरोपी न्यायिक हिरासत में पूर्णिया सेंट्रल जेल में बंद हैं. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details