कटिहार:जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होंगे. इसको लेकर प्रचार प्रसार तेज हो गई है. कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले कटिहार जिले में इस बार कांग्रेस 4 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिले के कोढा, मनिहारी, प्राणपुर और कदवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
राहुल गांधी करेंगे सभा
चारों विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीत का परचम लहराए, इसके लिए पार्टी आलाकमान जोर-शोर से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रही है.
आगामी 3 नवंबर को कोढा विधानसभा क्षेत्र के मूसापुर स्थित टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के मैदान में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां वो स्थानीय कांग्रेसी उम्मीदवार पूनम पासवान के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे.
तेजस्वी यादव भी होंगे शामिल
उम्मीद जताई जा रही है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस जनसभा में राहुल गांधी के साथ दिखेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय ने बताया कि आगामी 3 नवंबर को कोढा विधानसभा क्षेत्र के मूसापुर टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के मैदान में राहुल गांधी का आगमन हो रहा है.
पहले भी कर चुके हैं सभा
कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान के पक्ष में राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हो सकते हैं. प्रेम राय ने बताया कि इससे पहले भी राहुल गांधी का इसी मैदान में जनसभा हो चुकी है. उन्होंने दावा किया है कि कटिहार जिले के सभी सात सीट महागठबंधन के खाते में जा रही है.