बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से ममता दीदी को पैगाम- 'जय श्री राम- जय श्री राम'

पूरे देश से ममता बनर्जी को जय श्री राम लिखे पोस्टकार्ड, रामचरित मानस और राम के चित्रों की फोटो भेजी जा रही हैं. वहीं, कटिहार से भी 101 जय श्री राम लिखे पोस्टकार्ड भेजे गए हैं.

jai shree ram

By

Published : Jun 3, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 3:32 PM IST

कटिहार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटिहार के रामभक्तों ने जय श्री राम लिखे 101 पोस्टकार्ड भेजे हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने ममता बनर्जी के आवास पर 10 लाख जय श्री राम लिखे पोस्टकार्ड भेजने का आह्वान किया था. इसके बाद बिहार के कटिहार से 101 पोस्ट कार्ड भेजे गए हैं.

जिले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पते पर जय श्री राम लिखे पोस्टकार्ड भेजे गए. कार्ड भेजने वालों के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से जय श्री राम के नारे से चिढ़ रही हैं और नारा लगाने वाले को गिरफ्तार करवा रही हैं. उससे जहां एक ओर पूरे देश में ममता के प्रति गुस्सा है. वहीं, कटिहार के राम भक्तों के मन में गुस्से के अलावा सहानुभूति भी है.

धन्यवाद भी बोला गया
इनका तर्क है कि आज पश्चिम बंगाल में जो श्री राम के नाम की अलख जगा रहा है और पूरा पश्चिम बंगाल जय श्री राम के नारों से गूंज रहा है, तो इसमें सबसे बड़ा हाथ ममता बनर्जी का है. इसका श्रेय ममता बनर्जी को देते हुए कटिहार के राम भक्तों ने पोस्टकार्ड के जरिए उनको शुभकामनाएं भेजी हैं. इन पोस्टकार्ड में जय श्री राम के नारे के साथ बंगाल सीएम को धन्यवाद दिया गया है.

पोस्टकार्ड भेजते लोग

ममता दे चुकी हैं सफाई...
पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम नारे को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सफाई दी है. ममता बनर्जी ने सोशल साइट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें किसी भी राजनीतिक दल के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि वो जय सिया राम, जय राम जी की जैसे धार्मिक नारों के पीछे भावनाओं को समझती हैं. लेकिन, बीजेपी जय श्री राम के नारे का इस्तेमाल पार्टी स्लोगन के तौर पर कर रही है. ऐसे राजनीतिक नारों को थोपने की किसी कोशिश को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Last Updated : Jun 5, 2019, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details