बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का धरना, सरकार से लगा रहे गुहार

हर महीने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच अनाज बांटा जाता था. लेकिन मार्च 2017 में खाद्यान्न के आवंटन के लिए इन्हें पैसे नहीं मिले. जिस पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना दे दिया.

public distribution system shopkeepers strike in katihar
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का धरना

By

Published : Dec 17, 2019, 9:50 AM IST

कटिहार: जिले के समाहरणालय के पास जन वितरण प्रणाली के दुकानदार धरने पर बैठे नजर आए. दरअसल, वे अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि उनके एक महीने की रकम उन्हें नहीं मिली है. ये पैसे उनके सरकारी खाते में जमा थे, जिनका समायोजन नहीं हुआ है. ऐसे में वे चाहते हैं कि उनकी रकम उनको वापस मिले.

आवंटित अनाज के बदले नहीं मिले पैसे
मामला मार्च 2017 का है. जहां प्रशासन ने न तो डीलरों को अनाज आवंटित किया और न ही उन्हें इसके बदले पैसे दिए. बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अनाज वितरण के लिए हर वार्ड और पंचायतों में जन वितरण प्रणाली दुकानदार कमीशन पर बहाल कर रखे हैं. जो इस काम के लिए एक महीने का एडवांस पैसा बैंक में जमा करते हैं. जमा पैसे से मिले चालान के आधार पर उक्त जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को अनाज बांटा जाता है.

जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने दिया धरना

हेरा-फेरी की आशंका
हर महीने जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के बीच अनाज बांटा जाता था. लेकिन मार्च 2017 में खाद्यान्न के आवंटन के लिए इन्हें पैसे नहीं मिले. जिस पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर धरना दे दिया. जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों का कहना हैं कि यह पैसे को लेकर हेरा-फेरी की आशंकाओ को जगा रहा हैं. जिसकी निष्पक्ष तरीके से जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details