बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: मनिहारी और बारसोई अनुमंडल में चालू होगा ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट - psa oxygen production plant

कटिहार के मनिहारी और बारसोई अनुमंडल अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शीघ्र चालू होगा. इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दी.

katihar
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

By

Published : May 15, 2021, 1:25 AM IST

कटिहार:मनिहारी और बारसोई अनुमंडल अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शीघ्र चालू होगा. यह जानकारी उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार कोरोना संक्रमित मरीजों के आवश्यक जरूरतों एवं सहुलियतों को बहाल करने की दिशा में प्रयत्नशील है.

यह भी पढ़ें:डिप्टी CM ने किया कटिहार सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा- बंद 6 वेंटिलेटर जल्द होंगे चालू

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दी जानकारी
"बिहार सरकार और केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को इलाज में सुविधा और सहूलियतें प्रदान करने के मकसद से लगातार आवश्यक इंतजामों में जुटी हैं."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

कटिहार जिला के मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल में पीएसए (Pressure Swing Adsorption) ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र चालू होगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सौजन्य से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मनिहारी अनुमंडलीय अस्पताल में इसे लगाने की जिम्मेदारी हाइट्स नाम की एजेंसी को दी गयी है.

"आस्कमिक कोरोना मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जायेगा."- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

सरकार जरूरतों को बहाल करने की दिशा में प्रयत्नशील
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज के लिये दवा, मेडिकल ऑक्सीजन, बायोपाइप सहित आवश्यक उपकरणों एवं अन्य आवश्यक जरूरतों को बहाल करने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयत्नशील है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details