कटिहारः बिहार के कटिहार में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात नगर थाना के चन्नाडीह इलाके की है. हत्या की जानकारी मिलते ही विरोध में स्थानीय लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर जाम कर दिया. इस दौरान वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर बवाल (Protest Against Youth Murder In Katihar) काटा. मामले की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह (Town SHO Raghvendra Singh ) दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जल्द दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया.
ये भी पढ़ें-प्रेम दीवानी महबूबा की खौफनाक साजिश, सलाखों में कैद अपने आशिक को बाहर निकालने के लिये खुद को मारी गोली
"शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. कालू हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."- राघवेन्द्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष कटिहार