बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: हेलमेट की जगह बाल्टी पहन कर युवा राजद ने किया नए MV एक्ट का विरोध - Katihar news

इस कानून के विरोध में युवा राजद ने हेलमेट की जगह प्लास्टिक की बाल्टी लगा कर पूरे शहर में बाइक चलाई. नए एमवीआई एक्ट के तहत यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है.

हेलमेट की जगह बाल्टी पहन लोगों ने किया नए MV एक्ट का विरोध

By

Published : Sep 12, 2019, 11:49 PM IST

कटिहार: मोटर कानून में बदलाव के बाद ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने वालों से पुलिस भारी जुर्माना वसूल रही है. जिससे सभी जगह लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. जिले में गुरूवार को युवा राजद ने सिर पर बाल्टी रख इस कानून का विरोध किया.

प्रदर्शन करते लोग

हेलमेट की जगह बाल्टी लगा कर विरोध
इस कानून के विरोध में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने हेलमेट की जगह प्लास्टिक की बाल्टी लगा कर पूरे शहर में बाइक चलाई. नए एमवीआई एक्ट के तहत यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है. युवा राजद प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ने नए परिवहन कानून को मानने से इनकार कर दिया है, वहीं बिहार के मुख्यमंत्री ने इस कानून पर विचार भी नहीं किया. वह जल्द से जल्द इसपर विचार करें नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

हेलमेट की जगह बाल्टी पहन लोगों ने किया नए MV एक्ट का विरोध

80 प्रतिशत लोग बाइक पर निर्भर
प्रदेश महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी की गरीबी का मजाक उड़ा रही है. देश के 80 प्रतिशतलोग मोटरसाइकिल पर निर्भर हैं. यह जानते हुए भी अपने कोष को भरने के लिए उन्होंने इस तरह का कानून लागू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details