बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी - NRC

कार्यक्रम के आयोजक सगीर अहमद ने बताया कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक वे लोग विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

protest against caa and nrc in katihar
एनआरसी सीएए का विरोध

By

Published : Feb 9, 2020, 8:11 AM IST

कटिहार:जिले के कोढ़ा प्रखंड के हथियादियारा क्षेत्र में करीब 20 दिनों से लोग एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. यह विरोध सगीर अहमद के नेतृत्व में किया जा रहा है.

'देशवासी नहीं चाहते एनआरसी और सीएए'
मौके पर कार्यक्रम के आयोजक सगीर अहमद ने बताया कि देश में सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते आ रहे हैं. ऐसे में वे एनआरसी और सीएए जैसे कानून देश में नहीं चाहते हैं. ये कानून जनता के मूलभूत मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रही है. केन्द्र सरकार को नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेना चाहिए. इस कानून को लाकर संविधान को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'विरोध प्रदर्शन रहेगा जारी'
सगीर अहमद ने बताया कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों हिटलरशाही रवैया अपना रही है. ऐसे में सरकार जब तक इस काले कानून को वापस नहीं लेती है, तब तक वे लोग इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details