बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर JDU की रणनीति तैयार, बोले सांसद- मजबूती से आगे बढ़ रही है पार्टी - preparations for assembly elections in Katihar

कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. लेकिन जेडीयू को इसमें से एक भी सीट हासिल नहीं है. यही वजह है कि जेडीयू ने अभी से चुनाव की रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है और कार्यकर्ताओं को अलर्ट किया गया है.

Katihar
सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी

By

Published : Jan 11, 2020, 8:40 AM IST

कटिहारःबिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. राजनीतिक दल कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने और उन्हें एकजुट करने में जुट गये हैं. दलीय गोलबंदी की जा रही है ताकि इसका फायदा चुनावों में मिल सके. चुनाव को लेकर कटिहार में भी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने नवमनोनित अध्यक्ष और सचिव को सम्मानित किया.

पार्टी संगठन को किया जा रहा मजबूत
कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि कटिहार के इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिये हम आम जनता को सरकार के जरिए किए गए विकास कार्य को बताना चाहते हैं, उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में कटिहार विधानसभा इलाके के सभी नवमनोनित अध्यक्ष और सचिव ने हिस्सा लिया है. सभी लोग मिलजुलकर पार्टी संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी

'दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे नीतीश कुमार'
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा सीएम की कुर्सी पर अगले पांच वर्षों के लिये सत्तासीन हो, इसके लिए हम मजबूती के साथ काम करेंगे. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर पार्टी को कामयाबी मिल सके.

कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद दुलालचन्द्र गोस्वामी व अन्य

सात विधानसभा सीटों में से अब तक एक पर भी जेडीयू नहीं
इस मौके पर हसनगंज जेडीयू की अध्यक्ष नंदिनी विश्वास ने बताया कि कटिहार विधानसभा की तैयारी अब पूरी तरह शुरू हो चुकी है. जितने भी नवमनोनित बूथ अध्यक्ष और सचिव हैं, सभी को यह बताया गया है कि ऐसी रणनीति तैयार करें कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को कामयाबी मिल सके. अब तक जिले के सात विधानसभा सीटों में एक पर भी जदयू का कब्जा नहीं है.

ये भी पढ़ेंः जंग की जमीन तैयार, CAA पर लड़ेगा बिहार!

सभी सीटों पर किया जाएगा कार्यकर्ता सम्मेलन
बता दें कि कटिहार जिले में कुल सात विधानसभा सीटें हैं. लेकिन जेडीयू को इसमें से एक भी सीट हासिल नहीं है. सर्वाधिक तीन सीटें कांग्रेस, दो बीजेपी, एक आरजेडी और सीपीआई ( माले ) के पास है. आगामी विधानसभा चुनाव के लिये जेडीयू ने सभी सीटों पर अपने कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन किया है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि जेडीयू - बीजेपी गठबंधन में जेडीयू को कितनी सीटें इस चुनाव के लिये मिल पाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details