बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: CM नीतीश के आगमन की हो रही तैयारी, प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने की बैठक - preparations begin for CM nitish kumar

प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा में पाया गया है कि अभी तक जिले में कुल 32 कुआं का जीर्णोद्धार किया गया है. जिसका सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है.

CM nitish kumar
CM nitish kumar

By

Published : Dec 28, 2019, 9:45 PM IST

कटिहार:जिले में 7 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के लिए पहुंचेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं इसके लिए प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें विकास संबंधित कार्य पूरे करने का निर्देश दिया.

सीएम के आगमन पर समीक्षा बैठक
जिले में शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता रामनारायण मंडल ने की. इस बैठक में सभी अधिकारी सहित सांसद और विधायक मौजूद रहे. बैठक में रामनारायण मंडल ने जल जीवन हरियाली अभियान के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की.

प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल

जल जीवन हरियाली के विकास कार्यों की हुई जांच
प्रभारी मंत्री रामनारायण मंडल ने बताया कि बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर किए गए कार्यों की समीक्षा में पाया गया है कि अभी तक जिले में कुल 32 कुआं का जीर्णोद्धार किया गया है. जिसका सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 224 स्थानों पर अतिक्रमण भूमि को चिन्हित किया गया था, जिसमें 186 स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है.

सीएम के आगमन में जुटा कटिहार

7 जनवरी को आएंगे सीएम नीतीश कुमार
बता दें कि जिले में 7 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के आने के बाद सबसे पहले रौतारा पंचायत में बने 12 तालाबों का अवलोकन करेंगे. जिसके बाद सीएम रौतारा के मध्य विद्यालय में नल जल योजना की शुरुआत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details