कटिहार: जिले मेंकड़ी सुरक्षा के बीच प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा के लिए जिले में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. जिसमें 2457 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. वहीं, शांतिपूर्ण परीक्षा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी और एसडीपीओ अमरकांत झा को दायित्व सौंपा है.
कटिहार: कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा शुरू - कटिहार में परिक्षा
कटिहार में कड़ी सुरक्षा में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तत्वाधान में प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई. जिले के दस केंद्रों पर आयोजित हो रहे इस परीक्षा में 2457 परीक्षार्थी शामिल हुए.
दस परीक्षा केन्द्रों पर 2457 परीक्षार्थी हो रहे शामिल
कटिहार में कड़ी सुरक्षा में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के तत्वावधान में प्रवर्तन अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई. जिले के दस परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहे 2457 परीक्षार्थी शामिल हुए. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं और पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. परीक्षा में 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. किसी भी अभ्यर्थी को बिना फोटो और बिना वैध प्रवेश पत्र के प्रवेश करने नहीं दिया जायेगा.
मास्क और सेनिटाइजर अनिवार्य
बता दें कि परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी अपना मास्क और सेनिटाइजर साथ लेकर आयेंगे. अभ्यर्थी को मास्क और सेनिटाइजर की आपूर्ति परीक्षा केन्द्र की ओर से नहीं की जायेगी. परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद पहले बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों के जरिये काम चलाया जाता था. लेकिन यह पहला मौका है जब परिवहन विभाग में प्रवर्तन अवर निरीक्षक सीधे चयनित किये जायेगें.