बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना वायरस से बचाव और जागरुकता के लिए दीवारों पर लगाए गए पोस्टर - कटिहार न्यूज

जिला प्रशासन ने समाहरणालय की दीवारों पर पोस्टर चिपकाये हैं. जिसमें लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. पोस्टर का स्लोगन है 'मास्क पहनिए, काम पर चलिए'.

katihar
katihar

By

Published : Jun 14, 2020, 5:18 PM IST

कटिहार: जिले में ग्यारह सरकारी कर्मियों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने लोगों में कोरोना वायरस से बचाव और इसके संक्रमण की रोकथाम और जागरूकता के लिए समाहरणालय की दीवारों पर पोस्टर चिपकाए हैं.

जागरुकता के लिए दीवारों पर पोस्टर

समाहरणालय की दीवारों पर चिपकाये गए पोस्टर
जिला प्रशासन ने समाहरणालय की दीवारों पर पोस्टर चिपकाये हैं, जिसमें लोगों से संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है. पोस्टर का स्लोगन हैं 'मास्क पहनिए,काम पर चलिए'. इस पोस्टर में बताया गया हैं कि मास्क पहनने से नाक और मुंह के जरिए संक्रमण की संभावना काफी कम हो जाती हैं. मास्क पहनकर आप स्वयं और दूसरों को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं. साथ ही सूती कपड़ों से बने गमछे या मास्क को बेहतर बताया गया हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जिले में कोरोना वायरस के 213 पॉजिटिव
अब तक जिले में 213 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें से 120 से ज्यादा मरीज रिकवर कर चुके हैं. कटिहार में कोरोना वायरस लगातार अपने पांव पसारता चला जा रहा हैं. वहीं सरकारी कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से सरकार ज्यादा एहतियात बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details