बिहार

bihar

ETV Bharat / state

22 अक्टूबर को होंगे कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान, प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी

कटिहार जिले के 6035 मतदाता विधान परिषद चुनाव में भाग लेंगे. प्रचार प्रसार के लिए कटिहार पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि मौका मिलने पर शिक्षकों की समस्या को दूर करेंगे.

katihar
katihar

By

Published : Oct 13, 2020, 10:07 PM IST

कटिहारः बिहार विधान परिषद चुनाव के अंतर्गत कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए भी रणभेरी बज चुकी है. इसका मतदान 22 अक्टूबर को होने वाला है. स्नातक निर्वाचन के लिए मतदान बैलेट के माध्यम से किया जाएगा. कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल में बेगूसराय जिले को छोड़कर सभी 14 जिले के 10,01,362 स्नातक पास मतदाता भाग लेंगे.

इसके लिए मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और खगड़िया जिले में बने 188 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

6035 स्नातक पास मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव की तैयारी जोरों पर है. इसकी नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार प्रसार अभियान शुरू कर दिया है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. कटिहार जिले के 6035 स्नातक पास मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 4757 पुरुष मतदाता और 1278 महिला मतदाता हैं.

17 प्रत्याशी आजमाएंगे अपना भाग्य
कटिहार जिले में कोसी स्नातक चुनाव को लेकर कुल 18 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. कोसी स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में भाजपा कांग्रेस व राजद उम्मीदवार सहित 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सोमवार की कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह प्रचार-प्रसार के लिए कटिहार पहुंचे और एक निजी होटल में उन्होंने प्रेस वार्ता की.

कांग्रेस प्रत्याशी

6 सालों में नहीं हुआ समस्या का समाधान
कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. इस वजह से वे पिछले 6 सालों में मतदाताओं की समस्या का समाधान नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि अगर जनता हमें मौका देगी तो सबसे पहले शिक्षा जगत से जुड़ी समस्या का समाधान करेंगे. उन्होंने कहा कि जितने भी नियोजित शिक्षक हैं उन्हें नियमित कराने का काम करेंगे और सरकारी सेवक की तरह सारे लाभ को लागू करवाएंगे. साथ ही समान काम के लिए समान वेतन भी लागू कराएंगे.


दिलाएंगे रोजगार के अवसर
प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि स्नातक पास बेरोजगार भाई बहनों को जब तक सरकार रोजगार नहीं देती तब तक उन्हें 5, 000 रूपये प्रतिमाह देने के लिए संघर्ष करता रहूंगा. साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. उन्होंने सभी अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक और अतिथि शिक्षकों को सरकारी लाभ दिलाने का काम करने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details