कटिहारःजिले में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए दिन-रात काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. बरारी प्रखंड स्थित भंडारतल गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा बताते हुए सम्मान दिया.
कटिहारः लॉकडाउन को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
बरारी प्रखंड स्थित भंडारतल गुरुद्वारा कमेटी कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र भेट कर सम्मान दिया गया.
लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका अहम
संटक के इस समय में भी काम करने वाले पुलिस के जवानों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. भंडारतल गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों के कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस की भूमिका बहुत अहम रही.
'दिन-रात खड़ी रही पुलिस'
भंडारतल गुरुद्वारा ट्रस्ट अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा की लॉकडाउन के दौरन पुलिस दिन-रात खड़ी रही. लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक करती रही. जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने का काम किया गया. इसके अलावा बाहर से आ रहे लोगों को उनके घर पहुंचाने में भी पुलिस अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस की कार्य शैली से पुलिस के प्रति लोगों का नजरिया सकारात्मक हुआ है.