कटिहार: जिले की पुलिस ने आम जनता को होली की शुभकामना देते हुए सतर्क रहने की अपील की है. त्योहारों के समय असमाजिक तत्वों की हरकतें बढ़ती जा रहीं हैं. खास कर नशाखुरानी गिरोह इस समय घर आने वाले लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं
कटिहार पुलिस की जनता से अपील, त्योहारों में नशाखुरानी गिरोह से सतर्क रहे लोग - Greetings
कटिहार पुलिस ने आम जनता को होली की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा पुलिस ने आम जनता से सतर्क रहने की अपील भी की है.
नशाखुरानी गिरोह से सचेत रहे लोग
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि त्योहारों के इस सीजन में बाहरी प्रदेशों से त्योहारों में घर लौटने वाले लोगों का तादाद बढ़ जाती है. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह भी सक्रिय होता है. यह गिरोह चलती ट्रेन में सहयात्री बनकर धोखे से लोगों को नशे के जरिए बेहोश कर उनका सामान लूट लेता है. ऐसे लोगों से आम जनता को सचेत रहना होगा.
पुलिस पूरी मुश्तैदी से कर रही काम
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस पूरी मुश्तैदी के साथ अपना काम कर रही है. सभी जगहों पर पैनी निगाहों से निगहबानी की जा रही हैं. आम जनता को भी सतर्क रहने की जरुरत है.